भोपाल,डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में कोरोना (Corona) का कहर जारी है| अब छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ (Chhindwara MP Nakulnath) भी कोरोना की चपेट में आ गए है| नकुल नाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे अपने दिल्ली स्थित निज निवास पर क्वारंटाइन रहते हुये स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है|
सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट कर लिखा- मुझे पिछले 2 दिनों से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ । मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए है वे सभी अपनी जाँच अवश्य कराएँ ।
जीत की बधाई देने सीएम से की थी मुलाक़ात
नकुलनाथ हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिले थे| उपचुनाव के नतीजों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बुधवार को सीएम हाउस पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जीत की बधाई दी थी| कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ भी थे। कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की है|
मुझे पिछले 2 दिनों से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ । मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए है वे सभी अपनी जाँच अवश्य कराएँ ।— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) November 15, 2020
छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुलनाथ के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है।
मैं ईश्वर से उनके पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 15, 2020