भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसान बिल को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस ने भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य (Jyotiraditya Scindia)पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा (KK Mishra)ने सिंधिया की सवाल उठाये हैं। उन्होंने मंदसौर गोलीकांड (Mandsaur Firing)में किसानों की मौत के बाद भूमिका और आज किसान आंदोलन (Farmer Movement) के दौरान उनकी चुप्पी की तुलना कर ट्वीट किया है।
केंद्र सरकार द्वारा लाये गए किसान बिल को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत का दौर जारी है। इसी दरमियान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “श्रीअंत जी” दिल्ली में किसान आंदोलन में अब तक 7 किसान जान गंवा चुके हैं , मंदसौर गोलीकांड में किसानों शहीदी पर तब आप? अब खामोश?केंद्र में मंत्री जो बनना है? मिश्रा ने फिर सिंधिया द्वारा कही गई शायरी “उसूलों पर जहां आंच आये तो टकराना जरूरी है, यदि जिन्दा हो तो फिर जिन्दा नजर आना जरुरी है”. केके मिश्रा ने ट्वीट के साथ मंदसौर गोलीकांड के बाद एक चुनावी सभा में दिया गया सिंधिया का भाषण भी अटैच किया है।
"श्रीअन्त" जी दिल्ली में किसान आंदोलन में अब तक 7 किसान जान गवां चुके हैं,मंदसौर गोलीकांड में किसानों की शहीदी पर तब आप?अब खामोश?केंद्र में मंत्री जो बनना है?"उसूलों पर जहाँ आँच आये तो टकराना ज़रूरी है,यदि ज़िन्दा हो तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है" @JM_Scindia @OfficeOfKNath pic.twitter.com/lKMVmPvD5V
— KK Mishra (@KKMishraINC) December 3, 2020