कांग्रेसी दिग्गज और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रामलाल राही का कोरोना से निधन

सीतापुर, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रामलाल राही (Ramlal Rahi) का गुरुवार को निधन हो गया। रामलाल राही कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान हृदयाघात (Heart attack) से उन्होंने अंतिम सांस ली। दिग्गज नेता की मौत की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर पार्टी ने शोक जताया है।

दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रामलाल राही का गुरुवार को सीतापुर के जिला अस्पताल में निधन हो गया। सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से परिजनों द्वारा उन्हें 11:30 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) भी पाए गए। इलाज के दौरान 86 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री को अटैक पड़ने से उनके सांसे थम गई। बता दें कि उन्हें दिल की भी बीमारी थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi