Corona Crisis: बस ऑपरेटर्स ने सरकार से की ये मांग, पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

सतना।पुष्पराज सिंह बघेल।

मध्य प्रदेश में बसो का संचालन अब मानो टेड़ी खीर हो गया है।पहले से ही जहाँ टैक्स की मार से  बस व्यवसाई उबर नही पाया और अब कोरोना काल मे थमे बस के पहियों पर भी बेजा टैक्स देना पड़ रहा है।ऊपर से महंगा हुआ डीजल बस व्यवसाय की कमर तोड़ रहा है।साफ है कि कोरोना संक्रमण के बीच बस दौड़ाना किसी अग्नि पथ से कम नही है।यही वजह कि समूचे मध्य प्रदेश में 36 हजार बसो के पहिये थम गए है।बीते दिनों सतना में भी बस व्यवसाईयों की एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने अपनी समस्यों को सरकार तक पहुचाने की जुगत लगाई है। और आगामी दिनों में अगर उनकी आवाज नही सुनी गई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News