Corona crisis: महामारी के बीच आवारा पशुओं का मसीहा बना यह युवक

कटनी।वंदना तिवारी।

आज कोरोना महामारी के कारण इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान है। ऐसे में पशुओं के मसीहा बनकर सामने आए यह युवक रोजाना 4000 रोटियां आवारा पशुओं में वितरित कर उनकी भूख मिटाते है। कटनी में रहने वाले व्यवसाई सतीश सरावगी के पुत्र पीयूष सरावगी विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक को अपनी प्रेरणा बताते हुए लॉकडाउन के दिन से अपने साथियों के साथ मिलकर कटनी शहर में आवारा पशुओं गायों को जगह-जगह जाकर रोटियां खिलाते हैं एवं कच्ची सब्जी जैसे पालक टमाटर आदि से पशुओं का पेट भरते नजर आते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News