खंडवा। सुशील विधानी।मध्यप्रदेश (madhypradesh)के खंडवा(khandwa) जिले में कोरोना (corona) की रफ्तार दिनों दिन तेज होती जा रही है। आज शुक्रवार को फिर यहां 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है।अबतक यहां कुल मरीजों की संख्या 96 हो गई है।लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या ने प्रशासन की चिंता बढा दी है। वही प्रदेश में आंकड़ा भी 4500 के करीब पहुंच गया है।
डॉ, योगेश शर्मा ने बताया कि खण्डवा में आज कोरोना के 15 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।इनमें बजरंग चौक, इमलीपुरा व रामगंज के 1- 1 मरीज, सिंधी कॉलोनी के 7, व गंजबाजार के 3 तथा हातमपुरा के 2 मरीज शामिल हैं। सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। इन क्षेत्रों को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जारहा है।
जिले में कल तक 81 पॉजिटिव हो चुके थे, अब आकंड़ा 96 के करीब पहुंच गया हैं। कुल 8 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। अभी तक कुल 38 मरीज़ों की छुट्टी हो चुकी है अस्पताल से और 35 एक्टिव पॉजिटिव मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। आज मिला कर एक्टिव पॉजिटिव मरीज 50 हो जाएंगे।