3 महीने बाद MP में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 16 मरीज, इन जिलों की हालत गंभीर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP) में Corona केसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। corona के बढ़ते केस प्रशासन और शासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार भी लगातार लोगों को सरकार को सचेत रहने के निर्देश दे रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। दरअसल भी 24 घंटे में 16 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

बुधवार को प्रदेश में 3 महीने के बाद 16 पॉजिटिव सामने आए। जिसमें भोपाल से 11 जबकि इंदौर से 3, जबलपुर से 2 मामले देखने को मिले। हालांकि मंगलवार को 17 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि प्रदेश में मिलने वाले संक्रमित ट्रैवल हिस्ट्री की है। राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद प्रदेश में त्योहारों की वजह से बाजार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi