सागर डेस्क रिपोर्ट। कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जिलों में भी अपना सर उठा रहा है। सागर में मंगलवार को कोरोना के 15 नए मरीज चिन्हित किए गए हैं। इनमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भी शामिल है।
मध्य प्रदेश के सागर में कोरोना का विस्फोट हुआ है। 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। गोविन्द सिंह राजपूत मंगलवार को कैबिनेट बैठक मे शामिल नही थे। उन्होने सूचना भेजी थी कि स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण वे मंत्री परिषद की बैठक में उपस्थित नहीं हो सकेंगे।
कोरोना के लक्षण महसूस होने पर मेरे द्वारा अपनी जाँच करवायी गयी जो कोरोना पॉज़िटिव आयी है। अतः मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपनी जाँच जल्द से जल्द करवाएँ।
— – (@GovindSingh_R) January 4, 2022