Corona Impact: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला-मंत्रियों के वेतन में 30% कटौती

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।
कोरोना संकटकाल और वित्तीय भार को देखते हुए राज्य की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कोरोना के चलते मंत्रियों के वेतन में कटौती की है। शिवराज सिंह चौहान की मंत्रियों से चर्चा में यह बड़ा फैसला लिया है।इस फैसले पर सभी मंत्रियों ने सहमति जताई है।

आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पताल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रीगण से#COVID19 से बचाव व रोकथाम के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा कर रहे हैं।इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सभी मंत्रियों के वेतन में 30% की कटौती करने का फैसला किया है।कोरोना काल के दौरान एमपी के मुख्यमंत्री सहित सारे मंत्री 30 प्रतिशत सैलरी मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में देंगे। उन्होंने बताया कि मंत्रियों के वेतन से काटी गई रकम का उपयोग कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किया जाएगा।कोरोना के साथ रोजगार सेतु, पट्टों आदि मुद्दों पर भी हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।शिवराज ने एमपी के सांसद , विधायक से भी 30 परसेंट सैलरी देने की अपील की ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News