Corona के रिकॉर्ड 265 मामले आए सामने, जाने इंदौर की मीडिया की राय

इंदौर, आकाश धोलपुरे 

मध्यप्रदेश में कोरोना के एपिसेंटर बन चुके इंदौर में कोरोना को लेकर हालात चिंताजनक बन चुके है। सोमवार को आये कोरोना के रिकॉर्ड 265 मामले शहर के लिए मुश्किलें पैदा करने वाले है। इंदौर में इस माह में 6 दफा ऐसा हो चुका है कि कोविड संक्रमण 6 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है जिसके चलते अकेले अगस्त माह में ही कोविड संक्रमण के मामले 4225 मामले सामने आ चुके है जो इस जानलेवा संक्रमण के फैलाव की भयावहता बताने के लिए काफी है। वही इंदौर की जागरूक मीडिया इसके फैलने के कई कारण बता रही है और हम आज से मीडिया सहित शहर के बुद्धिजीवी वर्ग, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से संक्रमण के फैलाव और उसकी रोकथाम के उपाय जानने की कोशिश करेंगे ताकि हम कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने में रत्तीभर की मदद कर सके।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi