मप्र में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 1048 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में उपचुनाव (Byelection) के बाद और त्योहारों के सीजन के बीच कोरोना (Corona) ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है| दिवाली (Diwali) पर बाजारों में भारी भीड़ नजर आ रही है| लगातार लापरवाही के कारण संक्रमण तेजी से फैलने लगा है| शुक्रवार को कोरोना के 1048 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,82,045 तक पहुंच गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 82 हजार 045 हो गई। प्रदेशभर में 833 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 11 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,076 हो गयी है। इन्दौर में तीन, खरगोन में दो, और भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, रायसेन, उमरिया एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News