कोरोना संदिग्ध SI की इलाज के दौरान मौत, इंदौर के अस्पताल में जिंदगी की जंग हारा योद्धा

खंडवा/इंदौर।

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार बढ़ रहे मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए है। इसी बीच इंदौर में कोरोना से आरपीएफ थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। एसआई कोरोना संदिग्ध थे। जिनका सैंपल 18 मई को लिया गया था। वहीँ रिपोर्ट सामने आने से पहले ही कोरोना योद्धा अपनी जान गवां बैठे।

दरअसल मामला इंदौर का है। जहाँ रविवार को कोरोना संदिग्ध खण्डवा आरपीएफ़ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रमापति पाण्डे (58 वर्ष) की आज इंदौर में कोरोना के उपचार की दौरान मौत हो गई। एसआई का बेटा भी कोरोना संक्रमित हैं। वहीँ सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट आना शेष है। सीएमचओ डॉ डीएस चौहान ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि एसआई के बेटा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 18 मई को सब इंस्पेक्टर का सैंपल लिया गया था। आज इंदौर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

इधर रविवार सुबह खंडवा में 7 पॉजिटिव और 66 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रिपोर्ट आई हैं। डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि इन 7 पोजटिव मरीजों में 4 सिंधी कॉलोनी के तथा 3 पूर्व से घोषित अन्य कन्टेनमेंट क्षेत्रों के हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News