इंदौर।आकाश धोलपुरे
कोरोना संक्रमण के मामले इंडोरर में तेजी से बढ़ रहे है जहां शनिवार को 92 पॉजिटिव मरीज मिले थे वही रविवार रात को जारी हेल्थ बुलेटिन में 95 नए मरीजो के संक्रमित होने की बात सामने आई है जिसके बाद इंदौर में कोरोना से पॉजीटिव हुए मरीजो की संख्या 2565 तक जा पहुंची है। CMHO इंदौर द्वारा रविवार रात को जारी किये मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है जिसके बाद अब तक इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत का आंकड़ा 101 तक जा पहुंचा है। इधर, अलग अलग अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव कुल 1345 मरीजो का इलाज चल रहा है।
रविवार को इंदौर में 347 सैम्पल जांच के लिए आये थे और 1511 सैम्पल की जांच भी की गई जिनमे से 1400 लोगो की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है वही 95 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसके अलावा रविवार को कोई भी मरीज को डिस्चार्ज नही किया गया है जिसके चलते स्वस्थ होकर घर लौटने वाले लोगो की संख्या 1119 पर थम गई है।
जिस तरह से इंदौर में जांच के बाद के कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है उससे अनुमान लगाया जा सकता है की इंदौर को कोरोना ने बुरी तरह से जकड़ा हुआ है।