Sat, Dec 27, 2025

Corona Update: इस जिले में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, मिलें 22 पॉजिटिव

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Corona Update: इस जिले में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, मिलें 22 पॉजिटिव

देवास, डेस्क रिपोर्ट। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में लगातार जारी है। कोरोना का कहर आज जिले में ऐसा टूटा कि देवास शहर के ही सात मोहल्ले और जिले के कन्नौद, खातेगांव,भौंरासा और उदयनगर में कुल 22 कोविड-19 पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं।

आज सिर्फ देवास शहर में 16 और जिले के कन्नौद, खातेगांव, भौंरासा, उदयनगर क्षेत्र से 6 लोगों की रिपोर्ट coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। देवास का ढांचा भवन नया हॉटस्पॉट बन गया है, मात्र इस क्षेत्र से 4 पॉजिटिव सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 450 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 524 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 22 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 28787 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 28337 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं।

बता दें कि अब तक जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 667 पहुँच गई है। जबकि अब तक 529 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं। वहीँ अबतक कोरोना से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि जिले में अब एक्टिव मरीज की संख्या 123 रह गई है।