Corona Update: 4 दिन में मिले हजार से अधिक संक्रमित, इंदौर कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

इंदौर कलेक्टर

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में कोरोना की स्थिति एक बार फिर बेकाबू हो रही है। पिछले 4 दिनों में 1000 से ज्यादा संक्रमित मामले शहर में सामने आए हैं। जिसके बाद रविवार को एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। रविवार को 272 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसको लेकर प्रशासन सख्ती के मूड में आ गया है। लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने भी जरूरी निर्देश जारी किए हैं।

दरअसल रविवार को इंदौर में 272 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले पिछले 4 दिनों में लगातार 200 के करीब मामले सामने आए हैं। संक्रमण के इस बढ़ते चैन को देखते हुए इंदौर प्रशासन सचेत हो गया है।बता दें कि रविवार को ही 1153 सैंपल की जांच की गई थी जिनमें 272 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12912 में पहुंच गई है वहीं अब तक 393 लोगों की संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। लगातार अस्पताल में बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कुछ निर्देश जारी किए हैं। वहीं उन्होंने होम आइसोलेशन को तरजीह दी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi