Corona : प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार तेज, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

कृषि मंत्री

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक बार फिर कोरोना (corona) अपने पांव पसार रहा है। राजधानी भोपाल (bopal) में जहां बीते 10 दिनों में संक्रमण के 3000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं इंदौर (indore) में हालत और ज्यादा बिगड़ रही है। 1 दिन में 1500 से अधिक संक्रमित मामले सामने आने पर राज्य सरकार ने भी चिंता जाहिर की है।

दरअसल मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1600 से अधिक मामले सामने आए हैं। अब इस मामले में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Chaudhary) ने भी स्वीकार किया कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में संक्रमण की रफ्तार में तेजी आई है। इसके साथ उन्होंने कहा है कि लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi