देवास में कोरोना का कहर जारी, 2 दिन की राहत के बाद फिर 5 पॉजिटिव

देवास।सोमेश उपाध्याय। देवास में 2 दिन की राहत के बाद आज फिर 5 कोरोना संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट में देवास के नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इनके अतिरिक्त शांतिपुरा के तीन तथा मेंडकीचक का एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। इस प्रकार देवास में अब कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 65 पर पहुंच गई है। इनमें 7 की मृत्यु हो चुकी है। 18 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 39 हो चुकी है।

वही जिले के स्वास्थ्य विभाग ने आज कोरोना रिपोर्ट भी जारी नही की।विभाग ने रिपोर्ट को दबाने का प्रयास किया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कई विभागों में हड़कम्प मच गया है। कोरोना पॉजिटिव आई मरीज रोजाना इंदौर से अप डाउन करती थी। हॉस्टल में रह रही छात्राओं पर संक्रमण का खतरा बढ़ चुका है इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सक्सेना ने बताया कि कुछ टेस्ट हो चुके हैं लेकिन वह नेगेटिव हैं फिर भी सभी लोगों की जांच की जाएगी। इधर मेंडकीचक देवास के कई गांव से जुड़ा हुआ गांव है अंदरूनी गांव में आज भी कोरोनावायरस को लेकर सावधानी कम बरती जा रही है ऐसी स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है वही शांतिपुरा में मरीजों सहित कुल 5 संक्रमित मरीज हो चुके हैं देवास जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News