नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। चीन में इस साल आयोजित होने वाले एशियाई खेलों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। एशिया ओलिंपिक काउंसिल ने ये फैसला देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए लिया है। एशियन गेम्स इस साल सितंबर में होने वाले थे। एशिया ओलिंपिक काउंसिल ने कहा “एशियन गेम्स की तारीख में बदलाव किया जा सकता है। इसे आगे कब करवाया जाएगा, इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।”
इससे पहले एशियन गेम्स का आयोजन 10 से 25 सितंबर के बीच चीन के शिनजियांग प्रांत के हांग्जो समेत पांच शहरों में होना था।

बता दे ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के बाद एशियाई खेल एथलेटिक का सबसे बड़ा इवेंट हैं। खेलों के इस साल के आयोजन में कुल 40 खेलों के 61 इवेंट होने थे, जिसमें तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी समेत अन्य खेल भी शामिल हैं।
चीन में लॉकडाउन
चीन में कोरोना के मामले बहुत तेजी से सामने आ रहे हैं। देश के 26 शहरों मे लॉकडाउन लगा हुआ है। झिजिंगयान, जिलिन, शंघाई, बीजिंग समेत 8 प्रांतों में लगभग दो महीने से स्कूल बंद हैं और यहां की 21 करोड़ आबादी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रही है।
इससे पहले भी कई आयोजन हो चुके है स्थगित
2020 में इस खतरनाक वायरस के आने के बाद से ओलंपिक, टी-20 वर्ल्ड कप, आईपीएल, चैंपियंस लीग जैसे अन्य मेजर इवेंट काफी प्रभावित हुए है। 2020 में होने वाला ओलंपिक एक साल बाद 2021 में आयोजित किया गया था। इससे पहले चीन में भी कोरोना की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं को रद्द किया जा चुका है। 2022 पैरालंपिक और शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन भी कड़े नियम और पाबंदियों के बीच किया गया था।