इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना प़ॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अब इंदौर के एक प्रधान आरक्षक की मौत कोरोना से हुई है। वहीं आज शहर में 41 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके साथ ही शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3922 हो गई है। वहीं 27 लोग आज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।
दरअसल बुधवार को इंदौर में 3107 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 3039 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव अाई है। वहीं बुधवार को एक प्रधान आरक्षक की मौत के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 163 पहुंच गई है। वहीं बुधवार शाम तक 27 अन्य मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे है। जिससे जिले में स्वस्थ होने वाली संख्या का रिकवरी रेट भी बढ़ा है। अब तक कुल 2618 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
बता दे कि इससे पहले इंदौर में सोमवार को 45 नए पॉजिटिव(positive) पाए गए। दो मरीज की इंदौर में मौत हो गई है। सोमवार को2107 सैंपल(sample) की जांच(test) की गई। इनमें से 2046 रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीँ जिले में कुल 3830 मरीज हो चुके हैं।