देवास, सोमेश उपाध्याय। कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में लगातार जारी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शहर सहित जिले में बढ़ता ही जा रहा है। आज फिर कोरोना ने कोहराम मचाया। आज जिले में 26 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। शहरभर से पॉजिटिव मरीज निकले हैं। देवास में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट आज हुआ है। जिसमें आज प्राप्त हुई मात्र 184 रिपोर्ट इनमें से 26 कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 349 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 184 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 26 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 33872 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 33523 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं ।
देवास का विकास नगर और ग्राम सुकलिया बना हॉटस्पॉट
महावीर नगर, मोहसिन पुरा, गायत्री नगर, अमोना, विश्रामबाग, द्रोपदी नगर, मिश्रीलाल नगर, शिखर जी धाम में पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिले के ग्राम सुकलिया में 9 पॉजिटिव मिले। बता दे कि जिले में अब तक कुल 924 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें 776 अब तक स्वस्थ हुए जबकि 17 की कोरोना से मौत हो चुकी है। वही एक्टिव मरीज की संख्या 131 है, जिनका इलाज जारी है।