किन्नर समुदाय में कोरोना की दस्तक, एक की मौत, टोली में दहशत

भोपाल।

कोरोना(corona) संकट तो दूसरा है रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है।शनिवार को भोपाल में नए 47 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना महामारी का प्रकोप अब किन्नर समुदाय तक पहुँच चुका है। शहर में पहली किन्नर की मौत हुई है। बुधवारा स्थित कोलीपुरा में किन्नर समुदाय में 40 साल की किन्नर तबीयत खराब होने पर हमीदिया अस्पताल(hamidia hospital) रेफर किया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मौत को मिलाकर भोपाल में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 736 हो गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News