Coronavirus: इंदौर में फिर कोरोना ब्लास्ट, एक साथ 99 की रिपोर्ट पॉजिटिव

इंदौर। आकाश धोलपुरे। मिनी मुंबई याने इंदौर हर रोज कोरोना के बढ़ते मामले एक तरह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे है हालांकि प्रशासन ने ये पहले ही आशंका जताई थी जुलाई माह तक कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी आएगी। ये ही वजह है कि बीते 10 दिनों में पॉजिटिव मामलो में कोविड – 19 कई बार शतक लगाया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में कल रात कोरोना संक्रमण के 99 नए मामले सामने आए है जिसके बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6556 तक जा पहुंचा जिनमें से कोरोना संक्रमित मामलो में उपचाररत मरीजो की संख्या 1700 के पार जा पहुंची है याने की 1705 मरीजो का इलाज जारी है। इधर, कोरोना से गुरुवार को एक और व्यक्ति की जान चली गई है और अब तक इंदौर कोरोना से मौत का आंकड़ा 302 तक जा पहुंचा है। हालांकि कल इंदौर में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने डेथ रेट को कम करने में इंदौर के प्रदर्शन को बेहतर बताया था और ऐसे में फिलहाल, लॉक डाउन जैसी कोई स्थिति फिलहाल, इंदौर में नही नजर आ रही है। हालांकि प्रशासन की चिंता का कारण संक्रमण के बढ़ते। मामले है जिस पर रोक के लिए तमाम प्रयासों के दावे अलग अलग विभागों द्वारा किये जा रहे है।

इंदौर के लिए राहत की बात ये है कि इंदौर में संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट में भी सुधार आया है और ये ही वजह है कि अब तक 4549 कोविड संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके है और आने वाले दिनों में रिकवरी रेट में तेजी से सुधार आने की उम्मीद स्वास्थ्य विभाग जता रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News