Coronavirus In MP: इंदौर-भोपाल में कोरोना का कोहराम, 282 फिर पॉजिटिव

भोपाल/इंदौर।
एमपी (MP) में दिनों दिन कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।पिछले 24 घंटे में 704 नए मरीज मिले है, जिसके बाद आंकडा 21082 पहुंच गया है और अबतक 698 की मौत हो चुकी है। रोजाना बढ़ते आंकड़ों ने शासन-प्रशासन को चिंता में डाल दिया है।खास करके इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जैसे बड़े जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक बार फिर शनिवार को इंदौर और भोपाल (Indore-Bhopal) में बड़ा विस्फोट हुआ है।देर रात जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर में जहां 145 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मिले है वही भोपाल में 137 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इससे पहले शनिवार को इंदौर में 123 और भोपाल में 113 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर में शुक्रवार को 113 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और आज 137 संक्रमित पाए गए है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब 100 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इसे मिलाकर शहर में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार हो गया है वही अबतक 129 की मौत हो चुकी है।वही इंदौर में भी हालात गंभीर बने हुए है। आज 145 की रिपोर्ट की पॉजिटिव आई है और 4 की मौत हो गई है, जिसके बाद आंकड़ा 6 हजार के करीब पहुंच गया है और अबतक 288 की मौत हो चुकी है।मुख्य सचिव ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा, अगस्त में कोरोना पीक पर आ सकता है। तब इंदौर में मरीजों की संख्या 13 हजार हो सकती है। उन्होंने चार हजार आईसीयू एवं ऑक्सीजन बेड तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले शहर में मई में पीक जैसे हालात बने थे, तब 2095 मरीज सामने आए थे। हर दिन 67 मरीज मिल रहे थे। जून में मरीज घटकर हर दिन 40 रह गए थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News