Cyber Crime के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए अलर्ट पर साइबर क्राइम ब्रांच, जारी की एडवाइजरी

cyber crime

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। बढ़ते साइबर क्राइम (Cyber Crime) और लोगों के साथ हो रहे ठग की वारदातों को देखते हुए साइबर क्राइम ब्रांच (Cyber Crime Branch) द्वारा एक एडवाइजरी (Advisory) जारी की गई है, जिसमें लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media Platform) जैसे कि व्हाट्सएप (Whatsapp) फेसबुक (Facebook) इंस्टाग्राम (Instagram) पर अनजान लोगों (Unknown) से दूरी ही बनाए रखें। अपनी किसी भी तरह की निजी जानकारी (Personal Information) किसी अनजान व्यक्ति से साझा ना करें। साइबर क्राइम ब्रांच (Cyber Crime Branch) की मानें तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आजकल काफी घातक होते जा रहे हैं। कई लोग इन प्लेटफार्म पर जालसाजी का शिकार हो रहे हैं।

हो सकता है सोशल मीडिय़ा अकाउंट हैक


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।