MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

अच्छी खबर, DAP, यूरिया व अमोनियम फास्फेट लेकर आ रहीं हैं रेलवे की पांच रैक, किसानों को मिलेगा पर्याप्त खाद

Written by:Atul Saxena
किसान इस समय खाद के लिए जद्दोजेहद कर रहा है कई जिलों में लम्बी लम्बी लाइन में बैठे किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, इसी क्रम में ग्वालियर चंबल अंचल के चार जिलों को जल्दी ही और खाद मिलने वाला है।
अच्छी खबर, DAP, यूरिया व अमोनियम फास्फेट लेकर आ रहीं हैं रेलवे की पांच रैक, किसानों को मिलेगा पर्याप्त खाद
मध्य प्रदेश में खाद की कमी और पर्याप्त खाद के दावों के बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर है, ग्वालियर चंबल अंचल के चार जिलों के किसानों को अगले कुछ दिनों में और खाद मिलने वाला है, जल्दी ही खाद से भारी पांच रैक रेलवे से आने वाली है।

ग्वालियर, दतिया, भिण्ड व मुरैना जिले के किसानों के लिये अच्छी खबर है। सरकार द्वारा किसानों के लिये खाद की पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जा रही है। इस कड़ी में इन चार जिलों के किसानों के लिये यूरिया, डीएपी व अमोनियम फास्फेट सल्फेट उर्वरक लेकर रेलवे की पांच रैक अगले चार दिन के अन्दर आ रही हैं।

पांच रैक में आ रही 8 हजार 170 मैट्रिक टन से अधिक खाद  

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इन रैक में कुल 8 हजार 170 मैट्रिक टन से अधिक रासायनिक उर्वरक किसानों के लिये आ रहा है। इसमें 2680.20 मैट्रिक टन यूरिया, 2362.20 मैट्रिक टन डीएपी एवं 3128 मैट्रिक टन मात्रा अमोनियम फास्फेट सल्फेट की शामिल है।

ग्वालियर और दतिया के किसानों के लिए खाद 

किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक आर एस शाक्यवार ने बताया कि रेलवे की दो रैक खाद लेकर 3 सितम्बर को डबरा पहुँचेंगी। इनमें से एक रैक में इफको कंपनी का 1835.80 मैट्रिक टन डीएपी आ रहा है। इसी तरह दूसरी रैक में 892.50 मैट्रिक टन अमोनियम फास्फेट सल्फेट डबरा पहुँचेगा। इन दोनों रैक में आ रहा उर्वरक ग्वालियर व दतिया जिले के किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा। इसी तरह रेलवे की एक रैक 4 सितम्बर को ब्रम्हपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी का 2680.02 मैट्रिक टन यूरिया लेकर डबरा पहुँचेगी। यह खाद भी ग्वालियर व दतिया जिले के किसानों को वितरित किया जायेगा।

भिंड, मुरैना के किसानों को भी मिलेगा पर्याप्त खाद  

रेलवे की अन्य रैक 6 सितम्बर को पारादीप फास्फेट लिमिटेड कंपनी का 526.40 मैट्रिक टन डीएपी लेकर रायरू आयेगी। यह उर्वरक ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना व दतिया जिले के किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा। इसी दिन रेलवे की दूसरी रैक इसी कंपनी का 2235.50 मैट्रिक टन अमोनियम फास्फेट सल्फेट लेकर रायरू पहुँचेगी। यह खाद ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना व दतिया जिले के किसानों को वितरित किया जायेगा।