दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी” यह कोरोना की दूसरी लहर नहीं, सुनामी है”, ऑक्सीजन को लेकर किए सवाल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली हाईकोर्ट (delhi high court) ने अस्पतालों (hospital) में ऑक्सीजन (oxygen) की कमी को लेकर तल्ख टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कहा है कि यह कोरोना की दूसरी लहर नहीं बल्कि सुनामी है और केंद्र (central) से पूछा है कि मई में जब इसकी पीक आएगी। उसके लिए तैयारी कैसी है।

शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना के बढते संक्रमण पर चिंता जताई। दरअसल हाईकोर्ट के पास पांच निजी अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट से कहा कि हमें मरीजों को डिस्चार्ज करना होगा क्योंकि हमारे पास ऑक्सीजन की कमी है और वह कभी भी खत्म हो सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi