नाथ को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग, PC बोले-उपचुनाव बाद दोबारा बनेगी सरकार

भोपाल।
बहुमत ना होने के चलते भले ही प्रदेश से कमलनाथ की सरकार चली गई है लेकिन नेता अब भी फिर से सरकार बनाने का दावा ठोकने से पीछे नही हट रहे है।एमपी कांग्रेस के ट्वीटर हैंडलर के दावे के बाद कार्यवाहक मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। शर्मा का कहना है कि उपचुनाव होने के बाद एक बार फिर सरकार कांग्रेस बनाएगी और कमलनाथ दोबारा से मुख्यमंत्री बनेंगे।वही उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान से अनुरोध किया है कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाए।हम सब विधायक सदन में उनकी अगुवाई में जनता की आवाज़ उठाएंगे।

आज मीडिया से चर्चा के दौरान शर्मा ने कहा कि अब जो बनेगी नई सरकार में बीजेपी की अल्पमत सरकार है।जब तक उप चुनाव नहीं जीत जाते, तब तक अल्पमत की सरकार रहेगी।पूर्व विधायकों की वापसी पर कहा कि उनको जो करना है करें वह जाने।बीजेपी के विधायक दल के नेता चुने जाने पर बोले एलीफेंट ट्रेनिंग के मास्टरमाइंड ही बनेंगे मुख्यमंत्री।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News