कोरोना काल के बीच इंदौर के इंडेक्स हॉस्पिटल से मरीज हुए डिस्चार्ज, अब तक 150 से ज्यादा स्वस्थ

इंदौर।आकाश धोलपुरे

एक तरफ जहां इंदौर में कोरोना से संक्रमित मरीजो का आंकड़ा बढ़ाता ही जा रहा है वही दूसरी तरफ राहत देने वाली खबर भी सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आज इंदौर के इंडेक्स हॉस्पिटल से 40 से अधिक लोग कोरोना को हराने वाले योद्धा डिस्चार्ज हुए है।

इंडेक्स हास्पिटल से आज स्वस्थ होकर 43 मरीज अपने घर लौटे है। इसके बाद स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 150 के पार चला गया है और अब तक 177 लोग घर लौट चुके है। बताया जा रहा है कि इन सभी मरीजों की दो बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद आज सुबह सभी ले स्वास्थ्य की बारीकी से जांच की गई। जिसके बाद सभी को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज होते वक्त कोरोना योद्धाओं का स्वागत प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने किया और शुभकामनाएं देने के साथ ही लोगो से आगे भी सतर्कता बतरने की अपील की है। बता दे कि आज ही इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जाड़िया ने आश्वस्त किया है अगले 2 दिनों में करीब 200 लोग और स्वस्थ होकर घर लौटेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News