अंतिम दौर में पहुंची शिवराज मंत्रिमंडल की चर्चा, नामों को लेकर हो रहा मंथन

भोपाल।
लॉक डाउन 4.0 (lock down 4.0)से पहले मध्य प्रदेश(madhypradesh) में शिवराज(shivraj) के मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा अंतिम दौर में पहुंच गई है।खबर है कि आज रविवार को मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों को लेकर प्रदेश कार्यालय में बैठे बीजेपी(bjp) के दिग्गज नेताओं के बीच बैठकों का दौर चला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(shivraj singh chouhaan) भी बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा State President BD Sharmaऔर संगठन महामंत्री सुहास भगत Organization General Secretary Suhas Bhagat से चर्चा की।तीनों के बीच बंद कमरे में मंत्रिमंडल के नामों को लेकर सहमति बनाने की कोशिश की गई।शिवराज बैठक से निकल गए और फिर सुहास भगत और वीडी के बीच चर्चा होती रही।

इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए 22 नेताओं में से 11 को मंत्री पद देने का दबाव है। सूत्रों का कहना है कि 22 से 24 कैबिनेट व राज्य मंत्री बनाए जाने हैं। माना जा रहा है कि पार्टी इसी सप्ताह मंत्री पद के चेहरों को अंतिम रूप दे सकती है। दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चर्चा हो सकती है, इसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News