Netflix की वेब सीरीज A Suitable Boy में अश्लील दृश्य पर विवाद, बीजेपी नेता ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| नेटफ्लिक्स (Netflix) पर चल रही वेब सीरीज (Web Series) की फिल्म ‘ए सुटेबल ब्वॉय’ (A Suitable Boy) में दिखाए अश्लील दृश्यों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है| भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री गौरव तिवारी ने एसपी रीवा से विरोध दर्ज कराया है। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इसे धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है और उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है। अब इस मामले में भाजपा नेता दुर्गेश केसवानी (Durgesh Keswani) ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है|

भाजपा नेता दुर्गेश केसवानी ने ट्वीट कर कहा- नेटफ्लिक्स पर हाल ही में प्रदर्शित सूटेबल बॉय के एक सीन में नायक मंदिर में नायिका को चुम्बन कर रहा है।बैक में मंदिर दिख रहा और आरती भी सुनाई दे रही है।इससे मेरे साथ, करोड़ों हिंदुओ की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं,दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं।

इससे पहले रविवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि “ए सूटेबल बॉय” में बेहद आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बात का परीक्षण किया जाए कि इन दृश्यों के आधार पर नेटफ्लिक्स (Netflix) ओटीटी प्लेटफॉर्म और कार्यक्रम के निर्माता निर्देशक पर क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News