अयोध्या, डेस्क रिपोर्ट| इस दिवाली श्रीराम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में दिवाली (Diwali) बेहद ख़ास है| 5 लाख 84 हजार जगमग दीपों से राम की नगरी जगमगा उठी है| राम की नगरी में राम का गुणगान हो रहा है, पूरी अयोध्या में श्रीराम (Shriram) के जयकारे लगाए जा रहे हैं|
अयोध्या में दिवाली भव्य तरीके से मनाई जा रही है| सरयू तट समेत पूरे अयोध्या में ‘दीप’ जलाए गए हैं. इस दौरान वर्चुअल लाइटिंग भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है| सरयू के अलग अलग घाटों पर ही पांच लाख 84 हजार दीप जलाए गए। इसके अलावा भी अयोध्या के अलग अलग हिस्सों में लाखों दीप जले हैं। इस बार की दिवाली खास इसलिए भी है क्योंकि कुछ वक्त पहले ही राम मंदिर की नींव रखी गई थी|
अयोध्या दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम की पैड़ी में आरती की और में ‘दीपोत्सव’ के रूप में राम की पैड़ी में दीप जलाए| हेलिकॉप्टर से राम की पैड़ी के रामकथा पार्क में भगवान श्रीराम, सीताजी तथा लक्ष्मण के स्वरूप के उतरने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने स्वागत किया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के दौरान भी श्रीराम मंदिर का निर्माण संभव कर दिया है। अयोध्या के सपने को पूरा करने के लिए हम उनके आभारी हैं।
#WATCH: Earthen lamps lit on the bank of River Saryu in Ayodhya as part of 'Deepotsava' celebrations. #Diwali pic.twitter.com/JzdhP7101y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2020
आसमान से होती पुष्पवर्षा, जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रामकथा पार्क में मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी और मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया। #Deepotsav2020 #DiwaliAyodhyaWali pic.twitter.com/eTj6ry6xNj
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 13, 2020
Earthen lamps lit on the bank of River Saryu in Ayodhya as part of 'Deepotsava'. pic.twitter.com/q5UNbYtpWt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2020
Chief Minister Yogi Adityanath lights lamp at Ram ki Paidi as 'Deepotsava' celebrations are underway in Ayodhya.
5.51 lakhs earthen lamps to be lit on the bank of River Saryu today. #Diwali pic.twitter.com/yWQyBjF8JE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2020