लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। शादी (Marriage) का मौसम एकदम नजदीक है. जाहिर है तैयारियां जोरों पर होंगी. शादी की सारी तैयारियों में भारी पड़ती है दुल्हन के सामान और दुल्हन के लिबास की तैयारियां. सारी तैयारियां एक तरफ और शादी के दिन कौन सा लहंगा (Bridal lehenga) पहना जाएगा इसकी तैयारी एक तरफ. लहंगा खरीदने का प्लान बनाने से लेकर, लहंगा खरीदने और शादी वाले दिन पहनने तक सिर्फ एक ही सवाल है जो परेशान करता है. वो ये कि उस दिन मैं लहंगे में कैसी लगूंगी.
अगर आप दुल्हन बनने से या यूं कहें लहंगा खरीदने से पहले ही थोड़ी तैयारी कर लेंगी तो श्योर रहेंगी कि उस दिन मंच पर आपका कोई मुकाबला नहीं होगा. बस कुछ जरूरी बातें हैं जिन्हें याद रखें और लहंगा खरीदते वक्त ध्यान रखें तो यकीन मानिए आपसे खूबसूरत दुल्हन कोई लग ही नहीं सकती. सबसे इम्पोर्टेंट टिप ये कि किसी की नकल करके लहंगा मत खरीदिए. बल्कि अपने हिसाब से अपना स्टाइल तय करिए और इन बातों का ध्यान रखिए
Read More: Astrology: बेहद शक्तिशाली और करिश्माई होती है ये 3 राशियां, लोगों को अपनी तरफ करते हैं आकर्षित
मौसम
लहंगा खरीदते समय सबसे पहले ये बात जेहन में रखनी जरूरी है कि आपकी शादी किस मौसम हो रही है. मौसम के हिसाब से कपड़ा चूज करना बेहद जरूरी है. अगर शादी गर्मी के मौसम में हैं और किसी मोटे कपड़े का भारी लहंगा खरीद लेंगी तो आप ही सबसे ज्यादा अनकंफर्टेबल रहेंगी. इसलिए सबसे पहले शादी के समय के मौसम का आंकलन कीजिए फिर लहंगा खरीदने निकलिए.
कपड़ा
मौसम की जानकारी के बाद ये देखना भी जरूरी है कि आप किस तरह का फैबरिक चुन रही हैं. हर तरह का फैबरिक हर बॉडी टाइप पर सूट नहीं करता. साथ ही ये समझना भी बहुत जरूरी है कि आप किस तरह के कपड़े को पहन कर आरामदायक फील करती हैं. आपके फिगर के अनुरूप कपड़ा नहीं हुआ था लहंगा कितना भी सुंदर हो आप पर ज्यादा जचेंगा नहीं.
रंग
आमतौर पर दुल्हनें लाल रंग का लहंगा (bridal lehennga) ही पहनना पसंद करती हैं. पर इन दिनों कलर के साथ भी कई एक्सपेरिमेंट्स हो रहे हैं. मरून, ब्राउऩ, कॉफी कलर, गुलाबी या गाजरी कलर के अलावा रॉयल ब्लू और ग्रीन कलर भी दुल्हनों की पसंद बन रहे हैं. पर एक बार फिर वही बात याद रखनी है कि दूसरे की नकल करने की जगह अपने रंग पर जरूर गौर करें. और लहंगा खरीदते समय सिर्फ यही बात ध्यान रखें कि लहंगे का रंग आपकी रंगत बढ़ाने वाला हो.
बॉडी टाइप
अपने बॉडी टाइप का ध्यान रखना भी जरूरी है. दुकान पर लहंगा पहने दिखने वाली डमी परफेक्ट फिगर के कॉन्सेप्ट के साथ डिजाइऩ की जाती हैं. ये जरूरी नहीं कि उन पर जिस पेटर्न का लहंगा परफेक्ट नजर आ रहा हो वो आप पर भी उतना ही सुंदर लगेगा. इसलिए लहंगा ट्राय करने के बाद ही खरीदें.
ऑल्ट्रेशन
लहंगा घर आने के बाद भी इत्मिनान से नहीं बैठा जा सकता. ये जरूरी है कि लहंगे को ट्राय करें और जो भी सुधार की जरूरत हो उसके लिए डिजाइनर को सौंप दें. एक बार लहंगा ऑल्टर हो कर आ जाए तो भी उसे सीधे शादी वाले दिन न पहनें. ऑल्टर होने के बाद उसे एक बार फिर ट्राय करें. पूरी तसल्ली के बाद ही लहंगे को शादी वाले दिनके लिए संभाल कर रख दें.
रिसर्च
लहंगा खरीदने के लिए ये सबसे जरूरी प्वाइंट है. लहंगा पहनने का मन बना रही हों उसी समय रिसर्च भी शुरू कर दें. लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में समझें. किस तरह का पेटर्न और डिजाइन इन दिनों चल रहा है. साथ ही किस लाइट में किस माहौल में लहंगा कैसे पहना जा सकता है जो आपकी खूबसूरती बढ़ाएगा. साथ ही मार्केट में कहां अच्छे डिजाइनर लहंगे उपलब्ध हैं. ये सब रिसर्च करने के बाद ही लहंगा खरीदने घर से निकलें.