चने के समर्थन मूल्य खरीदी से पहले कर ले यह बड़ा काम, किसानों को लग सकता है झटका

Kashish Trivedi
Published on -
पंजीयन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले साल बड़ी मात्रा में तिवड़ा मिश्रित खरीदी के बाद इस बार शिवराज सरकार (shivraj government) सतर्क हो गई है। इतना ही नहीं किसानों (farmers) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर चना  (gram) उपलब्ध हो सके। वहीं सरकार को तिवडे की खरीदी ना करनी पड़े। इसके लिए सरकार नियम और तोड़ निकालने में लगी है। साथ ही किसानों को तिवड़ा के पौधे उखाड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

दरअसल कृषि मंत्री कमल पटेल (kamal Patel) ने विधायकों (MLAs) को पत्र लिखकर अपने अपने क्षेत्रों में किसानों को तिवडे के पौधे उखाड़ने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है। बता दें कि प्रदेश में पहली बार गेहूं के साथ चना की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। 15 मार्च से शुरू होने वाली इस खरीदी में चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5100 प्रति क्विंटल रखा गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi