सरकार के इस आदेश से नाराज हुए डॉक्टर

भोपाल।मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों (goverment hospital) के डॉक्टर(doctor) सरकार से नाराज हो गए हैं। दरअसल संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं के अपर संचालक के एक आदेश (order) के द्वारा 29 फरवरी को नरसिंहपुर (narsinghpur) के प्रभारी सीएमएचओ (cmho) एम यू खान को रिटायर होने के बाद भी एक साल की संविदा नियुक्ति दे दी गई है।

आदेश में लिखा गया है कि प्रशासकीय कार्य की सुविधा से यह काम किया जा रहा है ।सरकारी डॉक्टरो का विरोध इसी आदेश को लेकर है। उनका कहना है कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए संविदा पर सेवानिवृत्त चिकित्सको को इसलिए रखे जाने का प्रावधान किया गया था कि जिससे कि आम जनता को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई जा सके। संविदा नीति का उद्देश्य चिकित्सा काम के लिए है ना कि प्रशासनिक काम के लिए। सरकार के इस आदेश से चिकित्सकों में निराश और आक्रोश का माहौल बन रहा है और खान को दोबारा सीएमएचओ बनाए जाने से नीचे स्तर पर जिस व्यक्ति को सीएमएचओ बनना था, उसका हक भी मारा जा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News