School Fees: फीस को लेकर जिद पर अड़ा DPS, बच्चों की ID ब्लॉककर बना रहा दबाव, कार्रवाई के आश्वासन

इंदौर,डेस्क रिपोर्टर

कोरोना संकटकाल के दौर में(Corona in times of crisis) जहां एक तरफ देशभर सहित प्रदेश सरकार ने स्कूल की फीस9school fees) को लेकर छात्र हित में फैसले ले रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन(Delhi Public School Management) द्वारा लगातार अभिभावकों पर फीस जमा करने के दबाव बनाने के साथ ही साथ धमकी दी जा रही है। वहीँ बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज आईडी(online classes ID) को ब्लॉक किया जा रहा है। जबकि मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की फीस वसूली(Fees for private schools in Madhya Pradesh) को लेकर सरकार ने स्पष्ट आदेश जारी किये है। राज्य सरकार सरकार ने आदेश दिए हैं कि फीस नहीं देने पर निजी स्कूल किसी विद्यार्थी का नाम नहीं काट सकेंगे। हाईकोर्ट(highcourt) ने भी यह आदेश दिया है कि फीस न देने पर अब स्कूल प्रबंधन बच्‍चों का नाम नहीं काट सकते हैं। जिसके बाद अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर उन्हें मामला बताया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News