Eid-ul-Fitr 2020: ईदगाह में नही बल्कि मस्जिद व घरों में अदा की गई नमाज़

इंदौर।आकाश धोलपुरे।
मस्जिदो में ईद की नमाज़ अदा की गई लेकिन मस्जिदे कोरोना की बीमारी के चलते खाली नजर आई महज 4 नमाजियो द्वारा मास्क लगाकर व सामाजिक दूरी के साथ नमाज अदा की।

दरअसल, कोरोना कॉल में मध्यप्रदेश का इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है कोरोना वायरस के चलते शहर में लाकडाउन जारी है । वही सरकार द्वारा सबको सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है बीते रमज़ान माह के बाद आज ईदुल फित्र (ईद) के दिन मुस्लिम समाज द्वारा विशेष नमाज अदा की जाती है लेकिन जहा सावधानी के चलते देश मे लॉकडाउन 4.0 जारी है। इसे देखते हुए शहर काजी इशरत अली द्वारा फरमान जारी किया गया था कि कोई मुस्लिम ईद की नमाज पढ़ने ईदगाह ओर मस्जिद न जाते हुए अपने ही घर में नमाज अदा करे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News