एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस ने संभाला उप-मुख्यमंत्री का कार्यभार

Updated on -

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र में पिछले 9 दिनों से चला आ रहा सियासी संग्राम आखिरकार अपने अंजाम तक पहुंच ही गया। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के समर्थन के बाद राजभवन में महाराष्ट्र के 31वें सीएम के रूप में शपथ ली। वहीं प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली।

शपथ के लिए मंच पर आते ही सबसे पहले हिंदुत्व के सबसे बड़े चेहरे बालासाहेब का नाम लिया। शपथ के लिए मंच पर आते ही सबसे पहले हिंदुत्व के सबसे बड़े चेहरे बालासाहेब का नाम लिया। एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने मराठी में शपथ ली।

पार्टी के आदेश पर हुआ सब कुछ

शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने पार्टी आदेशों का पालन किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ” प्रामाणिक कार्यकर्ता के नाते पार्टी के आदेश का मैं पालन करता हूँ. जिस पार्टी ने मुझे सर्वोच्च पद तक पहुँचाया, उसका आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है।”

पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को बधाई

प्रदेश के सीएम पद के रूप में शपथ लेते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर एकनाथ शिंदे को बधाई दी, जहां उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर मैं श्री एकनाथ शिंदे जी को बधाई देना चाहता हूं। एक जमीनी स्तर के नेता, वह अपने साथ समृद्ध राजनीतिक, विधायी और प्रशासनिक अनुभव लेकर आते हैं। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र को और ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में काम करेंगे।”


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News