मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के मुरैना जिले में लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो गया, जहां फॉल्ट सुधारते वक्त एक ठेका कर्मचारी ने अपनी जान गवा दी, कर्मचारी का शव काफी देर तक खंभे पर लटका रहा। इस घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूटा और उन्होंने बिजली कंपनी के अफसर और कर्मचारियों को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
मामला मुरैना के अंबाह क्षेत्र के नयापुरा गांव का है, जहां इसी गांव का ठेका कर्मचारी पाराशर की गढ़ी की बिजली कंपनी में काम करता था। गांव में बिजली की लाइन फॉल्ट हो गई थी, जिसे ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा, लेकिन इसी दौरान किसी ने लाइन चालू कर दी। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़े … मध्य प्रदेश यासीन मलिक की सजा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि : डॉ नरोत्तम मिश्रा
घटना की सूचना लोगों ने बिजली कंपनी के अफसरों को दी, लेकिन अफसर काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे। इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने कंपनी के अंबाह डिवीजन के उपमहाप्रबंधक अभय चोपड़ा और अन्य कर्मचारियों को घेर लिया। उनकी पिटाई शुरू कर दी।
हालांकि, ग्रामीणों में रोष देख अफसर व अन्य कर्मचारियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बचाया।
दरअसल, लोग इस दौरान लंबे समय तक हो रही कटौती से भी नाराज थे।
इस मौत पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मुरैना के महाप्रबंधक पीके शर्मा का कहना है कि ठेका कर्मचारी सुरक्षा उपकरण नहीं पहनते हैं, जिससे ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इसमें अधिकारियों की गलती नहीं है।
ये भी पढ़े … आज लगेगा रोजगार मेला, जानिए कौन-सी कंपनिया आएंगी और क्या है योग्यता!
आपको बता दे पिछले एक महीने में बिजली कंपनी में ठेका कर्मचारियों की लाइन पर काम के दौरान मरने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले दिमनी क्षेत्र के खड़ियाहार गांव में कर्मचारी की लाइन पर काम करने के दौरान मौत हो गई थी। उसकी लाश सात घंटे तक लाइन पर लटकी रही थी।