लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारियों (employees) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल पुरानी पेंशन (old pension scheme) पाने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। मृतकों के आश्रितों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ मिलेगा। बता दे कि नई पेंशन (NPS) की धनराशि सरेंडर (surrender) होने के बाद ही पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल पाएगा। इससे पहले कोरोना के दौरान पति को खोने वाली महिलाओं को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।
फ़िलहाल विभाग द्वारा इसके लिए फिलहाल कोई खाता तैयार नहीं किया गया था। जिसके बाद शिकायत माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव से की थी। हालांकि अपर मुख्य सचिव की बात पर अपर शिक्षा निदेशक ने खाता संख्या जारी कर दी है।
MP : सीएम शिवराज की अधिकारियों को निर्देश, बिजली सब्सिडी सहित एक जिला-एक उत्पाद पर बड़े ऐलान
बता दे कि नई पेंशन स्कीम को लेकर लगातार कई दिक्कत देखने को मिल रही है जिसके बाद इसे धीरे से दूर किया जा रहा है कि प्रदेश में ढाई सौ से अधिक ऐसे शिक्षक हैं। जिनके कोरोना के दौरान मृत्यु हो गई थी। शिक्षक नई पेंशन योजना के अंतर्गत आते थे। मामले में अपर शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने आदेश जारी करते हुए चालू खाता संख्या जारी कर दिया है।
वही माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष का कहना है कि पूरे प्रदेश में ऐसे प्रकरण बड़ी संख्या में जिसका लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा था। अब उन्हें भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा मृतकों के परिजन को 50000 का अनुदान नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि मृतकों के परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सरकार की तरफ से बजट आवंटित नहीं हुए हैं। बजट का आवंटन होते ही इस राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।