इंग्लिश क्रिकेट खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने लिया क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक

खेल, डेस्क रिपोर्ट। इंग्लैंड टीम के धुरंधर ऑल राउंडर बेन स्टोक्स (All Rounder Ben Stokes) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स (All formats of cricket) से अनिश्चितकालीन ब्रेक (Indefinite Break) लेने का निर्णय (Decision) लिया है। इस बात की जानकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Social platform Twitter) द्वारा दी है।यह निर्णय उन्होंने अपनी मानसिक हेल्थ (Mental Well-being) और उंगली की चोट (Index finger injury) को मद्देनजर रखते हुए लिया है।

इंग्लिश क्रिकेट खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने लिया क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक

Continue Reading

About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।