EOW की बड़ी कार्रवाई, 45 लाख नकदी सहित 9 लाख के गहने बरामद, अन्य दस्तावेज भी मिले

सीहोर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में ईओडब्ल्यू (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां EOW भोपाल द्वारा मंगलवार को सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज (Store Incharge) के यहां से 45 लख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा नौ लाख के गहने सहित अन्य दस्तावेज (Document) भी मिले हैं। इस मामले में कार्रवाई सीहोर जिले के दवाई स्टोर इंचार्ज यहां की गई है। बताया जा रहा है कि स्टोर इंचार्ज कृष्ण बल्लभ शर्मा (Krishna Ballabh Sharma) बैतूल CMHO कार्यालय में पदस्थ है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बड़ी कार्रवाई के दौरान EOW ने CMHO कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज के यहां Search operation जारी की। स्टोर इंचार्ज सीहोर जिले के बताए जा रहे हैं। जबकि स्टोर इंचार्ज कृष्ण बल्लभ वर्मा बैतूल सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi