फर्जी राशन कार्ड मामला: कमिश्नर का एक्शन, सहायक आपूर्ति अधिकारी सस्पेंड

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) की राजधानी भोपाल (bhopal) में फर्जी राशन कार्ड के मामले में प्रशासन लगातार निलंबन (suspend) की कार्रवाई कर रहा है। बड़ी संख्या में कोरे राशन कार्ड (ration card) मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में अब सहायक आपूर्ति अधिकारी (Assistant supply officer) को भी निलंबित कर दिया है। वहीं कोरे राशन कार्ड मामले में फर्जीवाड़े की जांच की जा रही है।

दरअसल बीते दिनों राजधानी में गैर सरकारी लोगों के पास बड़ी संख्या में कोरे राशन कार्ड पाए गए थे। जिसके बाद भोपाल कमिश्नर कविंद्र कियावत (Kavindra Kiyavat) ने मामले में कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मयंक द्विवेदी (Junior Supply Officer Mayank Dwivedi) और प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया था। अब इस मामले में सहायक आपूर्ति अधिकारी दिनेश अहिरवार पर कमिश्नर (Commissioner) की गाज गिरी है। जहां उन्हें कमिश्नर के आदेश पर निलंबित कर दिया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi