भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना महामारी हर क्षेत्र में रिक्त स्थान पैदा करती जा रही है जिसकी भरपाई शायद ही कभी हो पाए। कोरोना में एक और दुखद खबर आई है। हिंदी के प्रसिद्द कवि, गीतकार डॉ कुँअर बेचैन नहीं रहे। कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर पर ये पीड़ादायी खबर साझा की।
ये भी पढ़ें – कोरोना आपदा में अवसर तलाशते समाज के दुश्मन, पुलिस ने पहुंचाए सलाखों के पीछे
कवि कुमार विश्वास ने लिखा – कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है।मेरे कक्षा-गुरु,मेरे शोध आचार्य,मेरे चाचाजी,हिंदी गीत के राजकुमार,अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया।कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया।
कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है।मेरे कक्षा-गुरु,मेरे शोध आचार्य,मेरे चाचाजी,हिंदी गीत के राजकुमार,अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया।कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया pic.twitter.com/r4wOFsthHL
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 29, 2021
ये भी पढ़ें – सिंधिया की पहल पर डीआरडीओ की मदद से खुलेगा 500 बिस्तर का कोरोना अस्पताल
डॉ कुँअर बेचैन के निधन के समाचार के बाद शोक संवेदनाओं के जैसे बांध टूट पड़ा है , कवी सौरभ जैन ने भी ट्वीट किया
#डॉ_कुँवर_बेचैन की कविताओं को सुन कर भीतर मन के बुझ चुके चराग जल उठते थे आज कोरोना के इस झंझावात ने वो चराग बुझा दिया।
काव्यकुल पर ये #कोरोनाकाल का सबसे क्रूर प्रहार है।#CovidIndiaInfo #CovidDeaths pic.twitter.com/bTL7LlhRzF— Saurabh Jain✍️ (कवि सौरभ जैन सुमन) (@saurabhjsuman) April 29, 2021
भाजपा के मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने डॉ कुँअर बेचैन की कविता की कुछ लाइन लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मौत तो आनी है तो फिर मौत का क्यों डर रखूँ
जिन्दगी आ, तेरे क़दमों पर मैं अपना सर रखूँदेश के प्रसिद्ध गीतकार #डॉ_कुंवर_बेचैन जी को भी कोरोना ने हमसे छीन लिया।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को को शांति एवं अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
ॐ शांति💐💐@BJP4India @BJP4MP pic.twitter.com/qTHWyn1JD3— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar(Modi ka parivar (@LokendraParasar) April 29, 2021
कुछ अन्य लोगों ने भी अपने तरीके से याद किया
"उँगलियाँ थाम के खुद चलना सिखाया था जिसे, राह में छोड़ गया, राह पे लाया था जिसे "
हिन्दी गीतों-गजलों के सुप्रसिद्ध कवि #डॉ_कुंवर_बेचैन हमारे बीच नही रहे। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करता हूं।
शत शत नमन।
🙏🙏 pic.twitter.com/6E4pRU1tJP— vivek kumar (@vivekku51946123) April 29, 2021
नदी बोली समन्दर से……
नदी बोली समन्दर से, मैं तेरे पास आई हूँ।
मुझे भी गा मेरे शायर, मैं तेरी ही #रुबाई हूँ।💥#डॉ_कुँवर_बेचैन#Gazal #shair@ParmarA03@pareeknc7 @shailendra_bj @binakapur @shamashashi1234 @kssirone— Anuradhaa Gupta (@Anu_Shree11) November 25, 2019