किसान आंदोलन: सीएम शिवराज का बयान- मध्य प्रदेश के किसान संतुष्ट, बन्द बेअसर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कृषि कानून (Farm Law) को लेकर पूरे देश में मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। जहां किसानों ने मंगलवार 8 दिसंबर को भारत बंद (Bharat Band) का ऐलान किया है। इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भी कुछ इलाकों में भारत बंद का असर देखा जा रहा है।जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने अपनी राय रखी है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसान पूरी तरह से संतुष्ट हैं।  देश में यदि किसानों को इस कानून से कोई शंका है तो सरकार उन शंकाओं को दूर करेगी और साथ ही किसान अगर कोई तथ्य देते हैं तो उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि देश के बहुत बड़े हिस्से में आंदोलन नहीं है। मध्यप्रदेश में किसान पूरी तरह से संतुष्ट हैं। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि किसानों के मन में यदि शंका है तो उस पर चर्चा होनी चाहिए और वह हो भी रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi