आत्मनिर्भर भारत 3.0 के तहत वित्त मंत्री ने की ये घोषणाएं, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Covid 19 के बीच सरकार ने आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat ) बनाने का ऐलान किया था, इसी कड़ी में आज भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत 3.0 की घोषणा की है। जिसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी हैं। इसी के तहत रोजगार से जुड़े 12 नई घोषणाएं की गई है। जिसका बजट करीब 2 लाख 65 हजार 80 करोड़ रुपये रखा गया है। जो जीडीपी का 15 फीसदी है।

कोरोना संकटकाल में आम जनता को आत्मनिर्भर बनाने और देश में रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana) की शुरूआत की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च 2021 तक इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना को बढ़ाया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। वहीं बैंक क्रेडिट की बात की जाए तो इसमें अक्टूबर माह तक करीब 5.1 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा भंडार में भी रिकॉर्ड स्तर पर चल रहा है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।