महाराष्ट्र राजनीतिक संकट : दो बार इस्तीफा देने का मन बना चुके थे उद्धव ठाकरे, शारद पवार ने रोका, कभी भी हो सकता है फ्लोर टेस्ट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र में जारी भीषण सियासी संग्राम के बीच एक बड़ी बात निकलकर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक शिंदे के बागी होने से जब उद्धव सरकार पर अल्पमत में आने का खतरा मंडराने लगा था, तब इस सब से तंग आकर उद्धव ने दो बार इस्तीफा देने का मन बना लिया था लेकिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। बताया जा रहा है हाल ही में जब उद्धव ने फेसबुक पर लाइव संबोधन दिया था, उस समय वह इस्तीफे की घोषणा करने वाले थे।

उधर, बागी दल में शामिल विधायक दीपक केसरकर ने कहा, ” हम शिवसेना और बीजेपी की सरकार चाहते हैं।प्रदेश में बेहतर सरकार बनेगी तो बेहतर काम होगा।” उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में है। अब उद्धव ठाकरे सरकार को हार मान लेनी चाहिए और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj