Gwalior News- आटा फैक्ट्री पर छापा, Delhi , UP और MP का सरकारी गेहूं मिला

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर जिला प्रशासन (Gwalior District Administration) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य विभाग की टीम ने एक आटा फैक्ट्री (Flour Factory) पर छापा मारा है।  इस फैक्ट्री में खाद्य विभाग की टीम को मध्यप्रदेश (MP)  के अलावा दिल्ली (Delhi) और उत्तरप्रदेश (UP) का सरकारी योजना का गेंहूं मिला है। टीम को यहाँ सड़ा और ख़राब गेहूं भी मिला है। खाद्य विभाग की टीम का कहना है कि सड़े और ख़राब गेहूं से तैयार आंटे को मार्किट में खपाने की तैयारी थी। खाद्य विभाग ने जाँच के लिए सेम्पल ले लिए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के सख्त निर्देशों के बाद प्रदेश में माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।  इसी क्रम में ग्वालियर जिला प्रशासन भी सतर्क है और इसी सतर्कता का परिणाम है कि जिला प्रशासन की खाद्य विभाग (Food Department) की टीम ने एक ऐसी आटा फैक्ट्री पर छापा मारा है जो सड़े और ख़राब गेंहूं से पिसा आटा बाजार में सप्लाई करने की तैयारी में थी। बड़ी बात ये है कि इस फैक्ट्री पर बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली का सरकारी गेंहूं मिला है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....