Tue, Dec 30, 2025

रेत उत्खनन पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, सीएम शिवराज पर साधा निशाना

Written by:Lalita Ahirwar
Published:
Last Updated:
रेत उत्खनन पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, सीएम शिवराज पर साधा निशाना

सीहोर, अनुराग शर्मा। प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज सीहोर पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश सरकार और वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है।

VIDEO : स्कूल प्रबंधन की हिमाकत, पालकों से कहा- भीख मांगने वाले ऊंची आवाज में ना करें बात

दरअसल आज पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राजसभा सांसद दिग्विजय सिंह कोरोना से मृत कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को श्रंद्धांजलि देने सीहोर पहुंचे थे जहाँ उनहोंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- “रेत माफिया पूरे प्रदेश में सक्रिय है, यहां एनजीटी  की रोक के बावजूद भी अवैध रेत का परिवहन चल रहा है। जिसपर कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है। इस बात का घोतक है कि इस अवैध रेत के परिवहन में शिवराज का परिवार शामिल है।“