पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता का इलाज के दौरान निधन, सीएम ने जताया शोक

रांची, डेस्क रिपोर्ट। रविवार को कांग्रेस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। जहां पूर्व मंत्री (Former Minister) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश लाल का निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित थी। जिसके बाद रिम्स (RIMS) के कोरोना वार्ड (corona ward) में उनका इलाज चल रहा था। निधन के 1 दिन पूर्व वह कोरोना नेगेटिव (corona negative) पाए गए थे। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश लाल (OM Prakash Lal) के निधन से पार्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वही मुख्यमंत्री ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।

दरअसल बाघमारा से तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री 82 वर्षीय ओमप्रकाश लाल कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जहां इलाज के लिए उन्हें रिम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। हालांकि निधन से 1 दिन पूर्व भी वह कोरोना नेगेटिव पाए गए थे। ओमप्रकाश लाल राजनीति में हमेशा सक्रिय रहे थे। इसके साथ ही साथ वह कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड इंटक के कार्यकारी भी थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi