पूर्व मंत्री ने राज्यपाल से की 10 बैठकों का सत्र बुलाने की मांग, कहा- जवाब देने से बची रही अध्यादेश के सहारे चलने वाली सरकार

गोविंद सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव (Byelection) के नतीजे आने के बाद अब विधानसभा (Assembly) का शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग उठने लगी है| हालाँकि कोरोना के मद्देनजर अब तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है| इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह (Dr.govind Singh) ने भाजपा (BJP) पर अध्यादेश के सहारे सरकार (Government) चलाने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल (Governor) से हस्तक्षेप करने की मांग की है और संवैधानिक अधिकार की रक्षा के लिए कम से कम 10 दिन का सत्र बुलाने के लिए सरकार को निर्देशित करने की मांग की है|

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि इस वर्ष को समाप्त होने में मात्र 40 दिन शेष है लेकिन विधानसभा का शीतकालीन सत्र की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई | यह सरकार ना तो जनता के प्रति जवाबदेही महसूस कर रही है, न ही संवैधानिक मान्यताओं और परंपराओं का ख्याल रख रही है| अध्यादेश के सहारे चलने वाली यह सरकार कोरोना के नाम से जनता के प्रति अपनी जवाबदेही से बचना चाहती है| उन्होंने कहा प्रदेश में बाजार, सिनेमा हॉल, शराब की दुकानें खुल रही है लेकिन जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए जो संवैधानिक मंच है उसमें सरकार ताला लगाने की मानसिकता में आ गई है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News